टिहरी : टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के गजा बाजार में व्यापार ने अच्छी पहल की। कोरोना की रोकथाम के लिए और लोगों को कोरोना से बचाने के लिए नेक पहल की शुरुआत की जिससे हर किसी को सीख लेनी चाहिए।
जी हां आपको बता दें कि नरेंद्र नगर ब्लॉक के गजा बाजार में अब दुकानें सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ही खुलेंगी। मंगलवार को व्यापार मंडल ने ये निर्णय लिया है। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा बाजार का समय सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक किया गया है जिसको देखते हुए अब व्यापार मंडल ने कोरोनावायरस की रोकथाम को लेकर इसके समय में परिवर्तन किया है। अब बाजार 7:00 से 1:00 तक ही खुलेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष मकान सिंह चौहान प्रगतिशील जन विकास संगठन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि अब बाहर से प्रवासी भारी ज्यादा यात्रा में यहां पर आ रहे हैं जिसके चलते कोरेना जैसी वैश्विक महामारी का संक्रमण बनने का खतरा है । जिसके चलते आप कल 12 तारीख से बाजार के समय में परिवर्तन किया गया है