Entertainment : Golden Globe Awards 2024 में ओपेनहाइमर' का दबदबा, यहां जाने विनर्स की फुल लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Golden Globe Awards 2024 में ओपेनहाइमर’ का दबदबा, यहां जाने विनर्स की फुल लिस्ट

Uma Kothari
2 Min Read
golden-globe-awards 2024 CILIAN MURPHY

Golden Globe Awards 2024: साल 2024 की शुरुआत पहले इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन के साथ हुई। गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन हुआ जिसमें डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ छा गई।फिल्म अलग अलग केटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। फिल्म को आठ में से पांच अवार्ड मिले।

जिसमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म आदि शामिल है। ‘ओपेनहाइमर’ के अलावा टीवी सीरीज सक्सेशन (Succession) का भी दबदबा देखने को मिला। सीरीज ने कुल चार अवॉर्ड अपने नाम किए। चलिए ऐसे में जानते है किन-किन फिल्म्स और टीवी सीरीज को किस-किस केटेगरी में अवार्ड मिले है।

किसे मिला कोनसा अवॉर्ड Golden Globe Awards 2024

  • बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशन- पिक्चर- लिली ग्लैडस्टोन, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
  • बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
  • बेस्ट डायरेक्टर-क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी
  • बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा- सिलियन मर्फी
  • बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
  • ओरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर का अवॉर्ड- लुडविग गोरानसन, ओपेनहाइमर
  • बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी- द क्राउन
  • बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’ के लिए
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी- रिकी गेरवाइस
  • बेस्ट पिक्चर, नॉन इंग्लिश लैंग्वेज – एनाटॉमी ऑफ द फॉल
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- अयो एडेबिर -द बियर
  • बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- द बियर
  • सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड- बार्बी
  • बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़ या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन- बीफ़
  • बेस्ट ड्रामा सीरीज़- सक्सेशन
  • बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- कीरन कल्किन- सक्सेशन
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- ‘सक्सेशन’ के लिए सारा स्नूक
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
  • बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेड-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
Share This Article