ब्यूटी पार्लर में कस्टमर के बैग से सोने का हार साफ करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें महिला चोरी करने के बाद से फरार चल रही थी.
ब्यूटी पार्लर में कस्टमर के बैग से साफ किया सोने का हार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को विकास जोशी निवासी हल्द्वानी ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर में गई थी. इस दौरान महिला अपने साथ सोने के जेवरात भी लेकर गई थी. लेकिन वहां से उनका तीन तोले का हार चोरी हो गया.
पुलिस ने किया महिला को अरेस्ट
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने चोरी करने वाली युवती जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के पास से पुलिस ने तीन तोले का चोरी किया सोने का हार भी बरामद कर लिया है. जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए है.