Business : Gold-Silver Rate: सोना 71 और चांदी हुई 81 हजार पार, दामों में भारी उछाल, जानें क्या है आज के रेट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gold-Silver Rate: सोना 71 और चांदी हुई 81 हजार पार, दामों में भारी उछाल, जानें क्या है आज के रेट

Renu Upreti
2 Min Read
Gold crossed 71 and silver crossed 81 thousand
Gold crossed 71 and silver crossed 81 thousand

भारतीय सर्राफा बाजार में आज 9 अप्रैल को (Gold-Silver Rate) सोना और चांदी महंगा हो गया है। 24 कैरेट सोने की कीमत 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं चांदी का भाव 81 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71507 है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 81700 रुपये है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 71279 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 71507 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं।

Gold-Silver Rate Today

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 71221 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 65500 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 53630 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 41832 रुपये में आ गया है। इसके, अलावा 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 81700 रुपये की हो गई है।

Share This Article