Uttarakhand : तीन लाख में बिक रहा गोल्ड!, National Games में मैच फिक्सिंग का खुलासा, IOA ने DOC को हटाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीन लाख में बिक रहा गोल्ड!, National Games में मैच फिक्सिंग का खुलासा, IOA ने DOC को हटाया

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
नेशनल गेम्स National Games

National Games Updates : उत्तराखंड में इन दिनों 38वें राष्ट्रीय खेल (National Games) का आयोजन चल रहा है, जो अब बड़े विवाद में घिर गया है. बता दें सोमवार को गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने प्रतियोगिता में हेराफेरी की रोकथाम (पीएमसी) की सिफारिश को स्वीकार कर लिया और ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक टी प्रवीण कुमार को कथित तौर पर प्रतियोगिता में 16 भार वर्गों में से 10 में परिणाम फिक्स करने के आरोप में हटा दिया है.

नेशनल गेम्स में मैच फिक्सिंग का खुलासा

बता दें ताइक्वांडो के डीओसी टी प्रवीण कुमार को हटा कर एस दिनेश कुमार को नया निदेशक नियुक्त किया है. आरोप है कि पूर्व निदेशक ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए , 2 लाख रुपए और 1 लाख रुपए में बेचे. स्पर्धाओं के परिणाम पहले से ही तय कर दिए थे. इस शिकायत के बाद गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डीओसी के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की.

मैच फिक्सिंग पर सामने आया IOA का रिएक्शन

बता दें इस घटना के बाद अन्य घोटाले की आशंका को देखते हुए पीएमसी ने कई अन्य खेलों के खेल निदेशकों को भी बदलने के लिए कहा है. विवाद पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने निष्पक्ष खेल की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एथलीटों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का वास्तविक अवसर मिले. मैच फिक्सिंग पर सीएम धामी का रिएक्शन भी सामने आया है. ओलंपिक संघ द्वारा ताइक्वांडो में किए गए खुलासे पर सीएम धामी ने कहा कि संघ एक स्वतंत्र इकाई है और यह उनका आपसी मसला है.

कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद अब विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड वासियों ने आखिर ऐसा क्या किया है कि उन्हें इस तरह का शर्मनाम अनुभव झेलना पड़ा. उत्तराखंड को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली थी. इस मौके पर अच्छी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए थी. लेकिन विभाग के सुस्त रवैये ने इस प्रतिष्ठित आयोजन को खराब कर दिया. दसौनी ने कहा कि ये शर्मनाक है कि पदक बेचे गए और मैच फिक्सिंग के चलते अधिकारियों को हटाया गया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।