Politics : सरकार ने यात्रा के शुभअवसर को कुप्रबंधन के चलते समस्या में बदल दिया, गणेश गोदियाल ने साधा निशाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सरकार ने यात्रा के शुभअवसर को कुप्रबंधन के चलते समस्या में बदल दिया, गणेश गोदियाल ने साधा निशाना

Yogita Bisht
3 Min Read
GANESH GODIYAL

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है। लगातार बढ़ती भीड़ के कारण चारधाम में अव्यवस्था भी देखने को मिल रही है। पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चार धाम की अव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं और सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को सर्वदलीय बैठक का सुझाव दिया है।

गणेश गोदियाल ने सरकार को दिया सुझाव

उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने धामी सरकार से चारधाम यात्रा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। गोदियाल ने आरोप लगाया है कि सरकार ने चारधाम यात्रा के शुभअवसर को कुप्रबंधन के चलते समस्या में बदल दिया है। उन्होंने कहा है कि इस बार सरकारी कुप्रबंधन के चलते यात्रा के पहले पखवाड़े में ही ये शुभअवसर समस्या में बदल गया है। यमुनोत्री यात्रा रूट पर प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ रही है।

उत्तराखंड की छवि हो रही खराब

गणेश गोदियाल का कहना है कि यात्रा की मुश्किलों के बावजूद मुख्यमंत्री और पयर्टन मंत्री चुनाव-प्रचार में व्यस्त हैं। यात्रा के कुप्रबंधन के चलते देशभर में उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है। गोदियाल ने कहा कि खुद उन्हें कई लोगों ने जगह-जगह फंसे होने की सूचना दी है। गोदियाल ने कहा कि अगर सरकार के पास यात्रा को पटरी पर लाने के लिए सक्षम लोग नहीं हैं तो सरकार तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसका समाधान निकाले। विपक्ष राज्य हित में इस काम में रचनात्मक सहयोग देने को तैयार है।

कांग्रेस सियासी चश्मे से देख व्यवस्थाओं को

भाजपा की मानें तो सरकार चार धाम की यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बार चार धाम में यात्रियों संख्या ज्यादा होने के कारण यात्रियों हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार गंभीर है और पूरा प्रयास किया जा रहा है जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि गणेश गोदयाल का कोई सुझाव है तो वो सरकार को दे सकते हैं। उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा। लेकिन केवल चारधाम की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करना कांग्रेस सियासी चश्मे से देख रही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।