Global Investor Summit Uttarakhand : Global Investor Summit: देहरादून समेत इन इलाके के स्कूलों में छुट्टी घोषित, देखिए आदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Global Investor Summit: देहरादून समेत इन इलाके के स्कूलों में छुट्टी घोषित, देखिए आदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
school closed

Global Investor Summit 2023: देहरादून में हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के मद्देनजर देहरादून और आसपास के कई इलाकों में छुट्टी घोषित कर दी है। इस संबंध में देहरादून की जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ये छुट्टी घोषित की गई है।

VVIP मूवमेंट, भीड़भाड़ के चलते छुट्टी का ऐलान

दरअसल देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहें हैं। इसके साथ ही देश और दुनिया के कई बड़े कारोबारी और अन्य हस्तियां देहरादून पहुंचेंगी। इस दौरान शहर में भीड़भाड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने देहरादून के स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी घोषित की है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। 8 और 9 दिसंबर को नगर निगम देहरादून तथा विकासखंड सहसपुर, डोईवाला,रायपुर, एवं विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय और प्राइवेट स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है।

स्कूलों में छुट्टी,

ट्रैफिक डायवर्जन पहले ही हो चुका है घोषित

आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही आयोजन स्थल एफआरआई के आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। इसकी वजह से चकराता रोड और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने अपील की है कि बहुत जरूरी न हो तो चकराता रोड की तरफ जाने से बचें।

Share This Article