Highlight : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 88.94% तो 12 वीं में 83.49% छात्राएं हुई पास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में बेटियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 88.94% तो 12 वीं में 83.49% छात्राएं हुई पास

Yogita Bisht
2 Min Read
UK BORD RESULT

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया। जिसमें हाईस्कूल का परीक्षा फल 85.17 प्रतिशत रहा। जबकि इंटरमीडिएट में कुल परीक्षा फल 80.98% रहा।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में बेटियों ने मारी

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में बेटियों का पास प्रतिशत ज्यादा है। हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी और 12 वीं में जसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा तनु चौहान ने टॉप किया है।

हाईस्कूल में बालिकाओं का ज्यादा रहा पास प्रतिशत

हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी। जिसमें से 127844 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 08890 परीक्षार्थी पास हुए हैं। हईस्कूल का कुल परीक्षा फल 85.17 प्रतिशत रहा। जिसमें लड़कियां 88.94 प्रतिशत के साथ अव्वल रही। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.48 रहा।

इंटरमीडीएट में लड़कियों ने मारी बाजी

उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में कुल 12,3945 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें 10,3080 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट में कुल परीक्षाफल 80.98% रहा। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 83.49% रहा। जबकि लड़कों का पास 78.48% रहा।

ये रहे हाईस्कूल के टॉप थ्री टॉपर्स

हाईस्कूल में 99.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। जूबकि दूसरे स्थान पर 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रुद्रपुर उधम सिंह नगर के रोहित पांडे रहे। इसके साथ ही टिहरी के शौर्य ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

12 वीं में इन्होंने हासिल किया सर्वोच्च स्थान

इंटरमीडिएट में कुल परीक्षा फल 80.98% रहा। जिसमें 83.49% के साथ लड़कियों ने बाजी मारी है। इंटरमीडिएट मेंजसपुर उधम सिंह नगर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60% अंक पाकर राज्य में टॉप किया है। चिनियालीसौड उत्तरकाशी की हिमानी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 7% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।