Big News : उत्तराखंड में यहां होम स्टे में मिला युवती का शव, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में यहां होम स्टे में मिला युवती का शव, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

Yogita Bisht
3 Min Read
उत्तरकाशी होम स्टे में मिला लड़की का शव

उत्तरकाशी के संगमचट्टी क्षेत्र के कफलों गांव में एक होम स्टे में एक लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया है। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। वो लगातार उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

उत्तरकाशी में होम स्टे में मिला युवती का शव

संगमचट्टी के कफलों गांव में स्थित होम स्टे में एक युवती की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जताते हुए अस्पताल के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में जिला अस्पताल बाहर लोग मौजूद हैं। घटना के विरोध में लोग जमकर हंगामा कर रहे हैं।

परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार

परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों ने शव को उठाने से भी मना कर दिया है। वो लगातार उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक संगमचट्टी क्षेत्र के कफनौल गांव में उत्तरकाशी के ही रहने वाले एक व्यक्ति का होम स्टे हैं।

Uttarakhand news

इस होम स्टे में भंकोली गांव की अमृता रावत (18) पिछले एक साल से काम करती थी। शुक्रवार को सुबह करीब आठ अमृता का शव होम स्टे के उसी कमरे में मिला है जहां पर वो रहती थी। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि होम स्टे के मालिक और नौकर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी लेकिन उन्हें नहीं दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि शव जिस रस्सी से लटका हुआ मिला था वो बहुत की कमजोर है।

Uttarakhand news

इसके साथ परिजनों का कहना है कि अमृता के पैर भी जमीन को छू रहे थे। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि जिस कमरे में अमृता का शव मिला है उसमें अंदर से कुंडी भी नहीं लगी थी। पुलिस ने होम स्टे के मालिक और नौकर को हिरासत में ले लिया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।