National : IT कंपनी में काम करती थी प्रेमिका, चरित्र पर हुआ शक तो मार दी गोली, 10 साल के रिश्ते का किया खून, जानें पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IT कंपनी में काम करती थी प्रेमिका, चरित्र पर हुआ शक तो मार दी गोली, 10 साल के रिश्ते का किया खून, जानें पूरा मामला

Renu Upreti
2 Min Read
Girlfriend used to work in IT company, when she got suspicious about her character, she shot her, killed 10 years of relationship
Girlfriend used to work in IT company, when she got suspicious about her character, she shot her, killed 10 years of relationship

महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक होटल में एक प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या कर दी। वे दोनों पिछले 10 सालों से रिलेशनशिप में थे। महिला आईटी पेशेवर थी। वह एक फेमस कंपनी में जॉब करती थी। घटना शनिवार की है जिसे पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजवडी इलाके में एक लॉज में अंजाम दिया गया।

यूपी का है आरोपी

मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोपी की पहचान ऋषभ निगम के रुप में बताई है और उसे मुंबई से हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। महिला हिंजवडी में एक आईटी कंपनी में काम करती थी और आरोपी उत्तर प्रदेश में रहता था।

चरित्र पर करता था शक

मिली जानकारी के अनुसार, हिंजवडी होटल में कमरा नंबर 306 बुक था। वहां पर आरोपी 25 जनवरी से रह रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पहले से ही वंदना की हत्या करने की योजना बना ली थी। वह उसके चरित्र पर शक करता था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को कथित तौर पर वंदना को गोली मारने के बाद रात करीब 10 बजे होटल के कमरे से बाहर निकलते हुए देखा गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या मामले में अभी तक आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

आरोपी उत्तर प्रदेश से आया था और हिंजवडी में एक लॉज में रह रहा था, जहां उसने महिला को बुलाया था। फिर शनिवार की रात उसने महिला को गोली मार दी और भाग गया। वहीं हत्या का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Share This Article