Highlight : स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर रही बच्ची को कार नें रौंदा, गुस्साए लोगों ने तोड़ा कार का शीशा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर रही बच्ची को कार नें रौंदा, गुस्साए लोगों ने तोड़ा कार का शीशा

Yogita Bisht
2 Min Read
कार ने बच्ची को रौंदा

कोटाबाग में स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर रही एक पांच साल की मासूम को कार ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

सड़क पार कर रही बच्ची को कार नें रौंदा

नैनीताल जिले के कोटाबाग में स्कूल वैन से उतरकर एक पांच साल की छात्रा कृष्णा (5 वर्ष) सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान उसे एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मम्मी को देखकर दौड़ पड़ी थी छात्रा

बताया जा रहा है कि कृष्णा (5 वर्ष) पुत्री अनिल कुमार निवासी दोहनियां कोटाबाग निजी स्कूल चेतना स्कॉलरशिप एकेडमी मायारापमपुर में पढ़ती थी।गुरूवार दोपहर बच्ची स्कूल वैन से उतर रही थी। इस दौरान उसकी मम्मी सड़क के पार खड़ी थी। अपनी मम्मी को देखकर बच्ची दौड़ पड़ी। इस दौरान बच्ची विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आ गई।

बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम

बताया जा रहा है कि आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग के प्रधानाचार्य की कार की चपेट में आ गई। बच्ची पर अगला टायर चढ़ने के कारण बच्ची के कान और मुंह से खून आने लगा। घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने उनकी कार का अगला शीशा तोड़ दिया।आनन-फानन में प्रधानाचार्य बच्ची को कार से अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।