National : महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को सौगात, 14 नए रूटों से प्रयागराज आएगी फ्लाइट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को सौगात, 14 नए रूटों से प्रयागराज आएगी फ्लाइट

Renu Upreti
1 Min Read
Flights will come to Prayagraj from 14 new routes in Mahakumbh 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ होने जा रहा है। ये मेला 13 जनवरी से शुरु होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस मेले को लेकर तैयारी की जा रही है। महाकुंभ को लेकर सिविल एविएशन मंत्रालय ने भी बड़ी तैयारी की है और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं।

14 नए रूटों से आएगी फ्लाइट

सिविल एविएशन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात मिलेगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया, 14 और नए रूटों से फ्लाइट प्रयागराज आएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए रूट्स को मंजूरी दे दी है। साथ ही कई अन्य रूट्स को लेकर भी बातचीत चल रही है।

नए टर्मिनल का हो रहा निर्माण

इसी के साथ मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि एक नए टर्मिनल का भी निर्माण हो रहा है। इस महीने के अंत में इस को लेकर काम पूरा हो जाएगा। प्रयागराज के नए टर्मिनल का उद्घाटन 13 जनवरी से पहले होगा। पुराने टर्मिनल को नए तरीके से विकसित किया जा रहा है।

Share This Article