आजकल भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच (Team India New Head Coach) के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। आए दिन इससे जुड़ी जानकारी सामने आती रहती हैं। पहले खबर थी कि टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को चुना जा सकता है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि उनका हेड कोच बनना लगभग तय हो चुका है।
इसका ऑफिशियल ऐलान जून के आखिरी हफ्ते में किया जा सकता है। ऐसे में गौतम को सपोर्ट स्टाफ के चयन की भी आजादी मिलेगी। बता दें कि टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। ऐसे में राहुल की जगह गौतम के नाम पर तकरीबन मुहर लग ही गई है। गंभीर का कार्यकाल साल 2027 के वनडे विश्व कप तक रहेगा।

Gautam Gambhir का नाम तय! (Team India New Head Coach)
इस बार की IPL ट्रॉफी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम की। जिसमें कहा जा रहा है कि टीम के तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीतने में गौतम गंभीर का एहम रोल था। बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर कई नाम सामने आए। जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग, एंडी फ्लॉवर और जस्टिन लैंगरृ शामिल है। लेकिन कुछ बात नहीं बनी। जिसके बाद गौतम गंभीर का नाम सामने आया। ऐसे में गंभीर का कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि इसको लेकर अभी ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है।
Gautam Gambhir को सपोर्ट स्टाफ चुनने की आजादी
खबरों की माने तो हेड कोच बनने के बाद गौतम सपोर्ट स्टाफ का चयन करेंगे। उन्हें अपनी इच्छा से सपोर्ट स्टाफ चुनने की आजादी दी जाएगी। इस महीने के अंत तक हेड कोच के नाम पर ऑफिशियल मुहर लग गई है। ऐसे में देखना ये होगा कि कौन भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर गंभीर का कैसा प्रदर्शन रहता है।