Entertainment : तलाक की खबरों के बीच Gaurav Taneja ने पत्नी रितु संग शेयर की फोटो, पोस्ट में लिखी ये बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तलाक की खबरों के बीच Gaurav Taneja ने पत्नी रितु संग शेयर की फोटो, पोस्ट में लिखी ये बात

Uma Kothari
3 Min Read
Gaurav-Taneja-post photo with wife-Ritu-Ratheee amid divorce rumours

फ्लाइंग बीस्ट के नाम से फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) और उनकी पत्नी रितु राठी (Ritu Rathee) के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है। दोनों के बीच तलाक की खबरें चर्चाओं में है। इन्हीं अफवाहों के बीच गौरव तनेजा ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर उड़ रही अगल-अगल प्रकार की अटकलों को विराम दे दिया है।

Gaurav Taneja ने पत्नी Ritu Rathee संग फोटो की शेयर

सोशल मीडिया पर गौरव तनेजा ने अपनी पत्नी रितु राठी के साथ एक फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि जब आपके मम्मी-पापा कठिन दौर से गुजरे होंगे तो उन्होंने आपको इस मेटर में नहीं बताया होगा। मैसेज क्लीयर है, जब आपको आपके मां-बाप ने अपने रिश्ते में नहीं घुसाया तो हम कैसे घुसा दें।

इस वजह से उड़ी थी तलाक की अफवाह?

बता दें कि दोनों गौरव और रितु के बीच तलाक की खबरें तब फैली जब उनकी पत्नी का प्रेमानंद महाराज के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था। प्रेमानंद महाराज की शरण में जाकर उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही परेशानी और बेटियों की कस्टडी को लेकर सलाह ली थीं।

इस वीडियो में उनका चेहरा तो नहीं दिखा था। लेकिन लोगों ने उनकी आवाज को पहचान लिखा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच तलाक की अफवाह उड़ने लगी। बाद में रितु ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात को कन्फर्म किया था कि प्रेमानंद जी के साथ वायरल वीडियो में वो ही थी।

पोस्ट पर यूजर्स कर रहे कमेंट्स

गौरव तनेजा द्वारा फोटो शेयर करने के बाद लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हर कोई जानता है कि ये पब्लिसिटी स्टंट है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई बात तो सही है लेकिन हमारे मां-बाप ने सोशल मीडिया पर ये ड्रामा भी तो नहीं किया ना।’ तो वहीं अन्य ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हो।’


Share This Article