Big News : टिहरी आपदा : आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर, लोगों का जाना हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

टिहरी आपदा : आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर, लोगों का जाना हाल

Yogita Bisht
3 Min Read
गढ़वाल कमिश्नर ने किया निरीक्षण

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने आज टिहरी के भिलंगना ब्लॉक स्थित बूढ़ा केदार पट्टी के आपदा प्रभावित तमाम गांवों का भ्रमण किया। इस से पहले गढ़वाल कमिश्नर पांडे ने आपदा पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों का हाल जाना।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर

भारी बारिश के चलते टिहरी जिले में भारी नुकसान हुआ है। तौली गांव में जहां भूस्खलन होने से मलबे के बीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं तिनगढ़ गांव के 15 परिवार देखते ही देखते बेघर हो गए। मलबे में पूरा गांव दफन हो गया। सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे।

tehri garhwal
टिहरी आपदा

आपदा प्रभावितों के विस्थापन के लिए बनेगी कमेटी

गढ़वाल कमिश्नर ने कहा कि हमारी सरकार आपदा पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशील है। जिले का पूरा प्रशासन आपदा पीड़ितों के पूरी मदद करने में लगा है। कमिश्नर ने कहा कि तिनगढ़ गांव को पूर्ण रूप से विस्थापन करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन की रेख-देख में कमेटी गठित की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर सरकारी व निजी भूमि को चयनित कर प्रभावित परिवारों को बसाने का काम किया जाएगा।

tehri garhwal
तिनगढ़ गांव में बारिश से तबाही

धर्म गंगा और बाल गंगा के दोनों तरफ बनाई जाए सुरक्षा दीवार

गढ़वाल कमिश्नर ने आपदा पीड़ित तिनगढ़ गांव का भ्रमण कर आपदा पीड़ितों का दुख दर्द जाना। उन्होंने जिलाधिकारी को पीड़ितों के पालतू पशुओं के लिए भी अलग-अलग टीन शेड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बूढ़ा केदार क्षेत्र का भ्रमण कर कहा कि धर्म गंगा और बाल गंगा के दोनों तरफ सुरक्षा दीवार बनाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिए।

tehri garhwal
आपदा प्रभावित

विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ा केदार से लगे पिनस्वाड़, उरणी, कोट, अगुंडा तोली आदि गांव में कई परिवार देवी आपदा की मार झेल रहे हैं। जिनको विस्थापन की कार्रवाई शासन स्तर पर गतिमान है। जल्द ही इन पीड़ित परिवारों का भी सुरक्षित जगह पर पुनर्वास किया जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।