Highlight : इस दिन खुलेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, पर्यटक कर सकेंगे कई दुर्लभ जानवरों का दीदार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस दिन खुलेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, पर्यटक कर सकेंगे कई दुर्लभ जानवरों का दीदार

Yogita Bisht
3 Min Read
gangotri-national-park

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट जल्द ही पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद पर्यटक कई दुर्लभ जानवरों के दीदार कर पाएंगे। इसके साछ ही पर्यटक गर्तांगली, नेलांग और गोमुख तपोवन की सैर भी कर सकेंगे। पार्क प्रशासन ने गेट खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

कल खुलेंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट कल पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। पार्क के खुलने के बाद पर्यटक गर्तांगली, नेलांग और गोमुख तपोवन के सुंदर नजारों की दीदार कर सकेंगे। फिलहाल गंगोत्री और गोमुख के बीच कई स्थानों पर हिमखंड आने के कारण ट्रैक अवरुद्ध है। जिस कारण अभी पर्यटकों को गोमुख-तपोवन की ट्रैकिंग के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

अभी बर्फ को हटाने में समय लग सकता है। ऐसे में पर्वतारोही पर्यटकों को ही गोमख तपोवन जाने की अनुमति मिल सकती है। आम पर्यटकों के लिए फिलहाल इसकी अनुमति नहीं है इसलिए गोमुख-तपोवन की ट्रैकिंग के लिए आम पर्यटकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

हिम तेंदुए के लिए खास पहचान रखता है पार्क

आपको बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में गंगोत्री ग्लेशियर, गंगा का उद्गम स्थल गोमुख, हिमालय की प्रसिद्ध चोटियां, केदारताल, भारत चीन सीमा पर स्थित नेलांग घाटी, नंदनवन, सुंदरवन व अन्य कई पर्यटक स्थल हैं। इसके साथ ही यहां पर ऐतिहासिक गर्तांगली है जिसे देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं। बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क 1553 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। जो कि अपने हिम तेंदुए के लिए खास पहचान रखता है।

कई दुर्लभ जानवरों का कर सकेंगे दीदार

हिम तेंदुए के अलावा गंगोत्री नेशनल पार्क में भूरा भालू, काला भालू, भरल, अगराली भेड़, लाल लोमड़ी सहित कई वन्यजीव पर्यटक देख सकते हैं। इसके साथ ही दुनियाभर से पर्वतारोही भी गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित विश्व प्रसिद्ध चोटियों के आरोहण के लिए आते हैं। शीतकाल में छह माह के लिए एक दिसंबर से लेकर 31 मार्च तक पार्क के गेट पर्वतारोही और सैलानियों के लिए बंद कर दिए जाते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।