उत्तरकाशी के Gangotri highway में डबरानी के पास भारी भरकम बोल्डर आने से गंगोत्री हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवे क्षतिग्रस्त होने के बाद घंटो तक हाईवे बाधित रहा।
डबरानी के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर
शुक्रवार सुबह डबरानी के पास बोल्डर आने से हाईवे क्षत्रिग्रस्त हो गया। जिसके कारण करीब एक घंटे तक हाईवे बंद रहा। गनीमत ये रहा कोई राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हाईवे क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची।
वाहनों को रोका
बता दें मशीनरी और मजदूरों ने सड़क से बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। बीआरओ के मजदूरों ने पास ही के मैदान पर जेसीबी से काटकर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग बनाया। पुलिस की टीम ने सुरक्षा के लिहाज से हर्षिल सहित सोनगाड़, डबरानी और सुनगर में वाहनों को रोका हुआ है। सुविधानुसार वाहनों को भेजा जा रहा है ।