Big News : गंगोत्री हाईवे: सड़क निर्माण के दौरान बोल्डर गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत दो घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गंगोत्री हाईवे: सड़क निर्माण के दौरान बोल्डर गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत दो घायल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
GANGOTRI HIGHWAY PAR HADSA

उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड के पास मलबा व बोल्डर आने से रास्ता बंद हो गया। जानकारी के मुताबिक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराना धरासू के पास ऑल वेदर रोड का कार्य करने के दौरान पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ।

भूस्खलन के दौरान दो व्यक्ति मलबे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि पत्थर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शुक्रवार देर रात गंगोत्री राजमार्ग पर पुराना धरासू और धरासू बैंड के बीच कटिंग का कार्य चल रहा था।

एक की मौत दो घायल

जहां पर एक पोकलेन मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था। एक मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलबा डंपर में लोड किया जा रहा था। अचानक पहाड़ी से मलबा आया। बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा दो पोकलेड मशीन व एक डंपर के ऊपर गिर गया। इस दौरान सड़क पर खड़े डंपर चालक व ठेकेदार भी मलबे में दब गए। जबकि साइड इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण वह सड़क से नीचे खाई में गिर गया।

खाई में गिरे साइड इंचार्ज को अस्पताल में किया मृत घोषित

एसडीआरएफ की सहायता से मलबे ने दबे युवकों को निकाला गया। साथ ही खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया। इस दौरान सीएचसी चिन्यालीसौड़ में साइड इंचार्ज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाया। जबकि ठेकेदार व डंपर चालक घायल व्यक्तियों का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है।

मृतक और घायलों की पहचान

मृतक साइड इंचार्ज की पहचान सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है बल्कि घायल (ठेकेदार) की पहचान संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी-नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश और महेश नेगी (डंपर चालक) पुत्र लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी- ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।