Big News : हरिद्वार में खतरे के निशान पर पहुंची गंगा, तटीय इलाकों में अलर्ट जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार में खतरे के निशान पर पहुंची गंगा, तटीय इलाकों में अलर्ट जारी

Yogita Bisht
2 Min Read
गंगा

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने कहर मचाया हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान पर बह रही है।

गंगा के जलस्तर ने किया चेतावनी रेखा को पार

भारी बारिश ने प्रदेशभर में तांडव मचाया हुआ है। कहीं बारिश के कारण भू-स्खलन तो कहीं अतिवृष्टि ने लोगों को जीना बेहाल कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं। हरिद्वार में भी भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा को पार कर चुका है।

रविवार दोपहर दो बजे भीमगोड़ा बैराज पर दर्ज किए गए गंगा के जलस्तर के मुताबिक गंगा 293.40 मीटर बहती हुई नजर आई है। जबकि गंगा का चेतावनी रेखा निशान 293 मीटर है।

जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में किया अलर्ट जारी

बता दें कि गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गंगा लगभग खतरे के निशान 294 मीटर के पास पहुंच चुकी है। जो कि चिंता का विषय है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने जिले के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

हरिद्वार में भारी बारिश की चेतावनी

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने देहरादून ओर हरिद्वार जिले के लिए अगले दो घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा गरज चमक के साथ-साथ बिजली गिरने और तीव्र बौछार होने की भी संभावना है। एनडीएमए द्वारा इन दोनों जिलों में अगले दो घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।