Dehradun : गडकरी बोले देहरादून से दिल्ली का सफर होगा दो घंटे का, साल भर हो सकेगी चार धाम यात्रा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गडकरी बोले देहरादून से दिल्ली का सफर होगा दो घंटे का, साल भर हो सकेगी चार धाम यात्रा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
GADKARI IN RISHIKESH-compressed

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण इस साल के आखिरी तक पूरा हो जाएगा इसके बाद देहरादून से दिल्ली का सफर छह घंटे से घटकर महज दो घंटे का रह जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी ऋषिकेश में दी।

साल भर हो सकेगी चार धाम यात्रा

बता दे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रविवार को अपने परिवार संग ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑलवेदर रोड का काम पूरा हो जाएगा, तब तीर्थयात्री सालभर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा कर सकेंगे। अभी यह यात्रा छह माह ही चलती है। केदारनाथ में रोपवे का काम भी शुरू हो गया है। इससे यात्रा और सुगम हो जाएगी।

देहरादून से दिल्ली का सफर तय होगा महज दो घंटे में

इसके साथ ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। जो समय छह घंटे का हुआ करता था वो घटकर महज दो घंटे ही रह जाएगा। जनवरी 2024 से लोग हवाई यात्रा करने के बजाय कार से यात्रा करना ज्यादा पसंद करेंगे।

निरीक्षण के लिए सड़क मार्ग से आए गडकरी

दिल्ली से ऋषिकेश तक हाईवे का निरीक्षण करने के उद्देश्य से नितिन गडकरी सड़क मार्ग से ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस हाईवे में अभी कुछ और कार्य करने की जरूरत है। उसके लिए भी निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही गडकरी ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से डीजल और पेट्रोल का विकल्प भी तैयार किया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।