Entertainment : Gadar 2: 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘गदर 2’, शाहरुख की पठान का तोड़ेगी रिकॉर्ड? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Gadar 2: 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘गदर 2’, शाहरुख की पठान का तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
gadar 2__

अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज़ हुए दो हफ्ते हो गए है। दो हफ़्तों बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कायम है। फिल्म ने देशभर में 400 करोड़ की कमाई कर ली है। इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान और ग़दर ही ऐसी दो फिल्में है जिन्होंने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री की है।

12 दिन फिल्म की कमाई

फिल्म ग़दर 2 ने रिलीज़ के 12 दिन में ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार को फिल्म ने 11.50 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्टोन  400.10 करोड़ हो गया है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ग़दर २ दूसरी फिल्म है जिसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

400 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

हिंदी भाषा में केवल ‘पठान’ और ‘गदर 2’ ने ये कारनामा कर दिखाया है। इसके अलावा दूसरी भाषा में रिलीज़ हुई ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ ने भी ये कारनामा किया है। शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के साथ सनी  देओल  और अमीषा पटेल का भी नाम जुड़ गया है जिनकी फिल्में 400 करोड़ के पार पहुंची है।

Gadar 2 Box Office 4th Day

निर्देशक की सूची में अनिल शर्मा की एंट्री

तो वहीं निर्देशक की बात करें तो एस एस राजामौली और प्रशांत नील की फिल्में ‘बाहुबली 2’ (तेलुगू) और ‘केजीएफ 2’ (कन्नड़) के चलते वो अपना नाम 400 करोड़ के क्लब में पहले शामिल कर चुके है।

इस साल रिलीज़ हुई जवान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का भी नाम शामिल हो गया है। अब ग़दर 2 के 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद इस सूची में अनिल शर्मा की भी एंट्री हो चुकी है।

Gadar 2 OTT Release

पठान का रिकॉर्ड करेगी ब्रेक?

फिल्म ‘गदर 2’ अगले वीकेंड भी अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म की नेक्स्ट वीकेंड की एडवांस बुकिंग काफी हो रही है। ऐसे में तीसरे हफ्ते भी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।

pathaan

अगर फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही हिंदी भाषा में सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। अनुमान लगाए जा रहे है की तीसरे हफ्ते में ही फिल्म पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Share This Article