Haridwar : चैंपियन और उमेश कुमार की जंग की पूरी कहानी, सोशल मीडिया से कैसे फायरिंग तक पहुंचा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चैंपियन और उमेश कुमार की जंग की पूरी कहानी, सोशल मीडिया से कैसे फायरिंग तक पहुंचा मामला

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
चैंपियन और उमेश कुमार की जंग की पूरी कहानी

उत्तराखंड के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. इस बार उनकी तकरार खानपुर विधायक उमेश कुमार से हुई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां पूरा भारत देशभक्ति में डूबा हुआ था. वहीं हरिद्वार के ये दोनों नेता शर्मनाक हरकतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे थे.

चैंपियन और उमेश कुमार के बीच कैसे शुरू हुआ ड्रामा?

खानपुर से निर्दलीय विधायक और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर बहस चल रही थी. इस बहस में विधायक के साथ-साथ उनके समर्थक भी शामिल थे. रविवार को अचानक सोशल मीडिया पर चल रही यह बहस सड़क पर बड़े बवाल के रूप में सामने आई. ऐसा लगा जैसे दोनों गुटों के बीच गैंगवार छिड़ गई हो. सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद फायरिंग तक पहुंच गया. जिससे उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ गया है.

सोशल मीडिया से कैसे फायरिंग तक पहुंचा मामला

विधायक उमेश और चैंपियन पिछले काफी समय से एक दूसरे को डरा धमका रहे थे. शनिवार से पहले दोनों के बीच यह बहस और तनातनी सोशल मीडिया पर ही देखने को मिल रही थी, लेकिन शनिवार को ये जंग सोशल मीडिया से निकलकर सड़क तक पहुंच गई. शनिवार रात को उमेश अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के एक पोस्ट को लेकर उनके लंढौर स्थित घर पहुंचे थे. जब चैंपियन वहां नहीं मिले तो उमेश अपने समर्थकों के साथ वापस लौट आए. इसी बात का बदला लेने के लिए चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को उमेश के दफ्तर में घुसकर उमेश के समर्थक को पीटा.

चैंपियन की मेजबानी करती दिखी दून पुलिस

आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके दफ्तर में फायरिंग भी की. जिसके बाद चैंपियन और उनके समर्थक वहां से चले गए. रविवार रात चैंपियन की गिरफ्तारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. नेहरूकॉलोनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार तो किया, लेकिन पुलिस उनकी मेजबानी करती दिखी. वीडियो में चैंपियन पुलिस अधिकारियों से हाथ मिलाते और हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में चैंपियन पुलिस अधिकारियों से हाथ मिलाते हुए और हंसी मजाक करते हुए भी दिख रहे हैं. कुछ ही देर बाद हरिद्वार पुलिस दून पहुंची और चैंपियन को कैदियों की गाड़ी में लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गई.

दोनों पक्षों के हथियारों के लाइसेंस हो सकते हैं निलंबित

मामले को लेकर हरिद्वार के एसएसपी प्रमोद डोभाल का कहना है कि चैंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि चैंपियन से मिली शिकायत के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उन्हें और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों पक्षों के हथियारों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति हरिद्वार के जिलाधिकारी से की गई है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें दी गई सुरक्षा पर भी पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.मामले की जांच की जा रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।