कोरोना महामारी के खिलाफ जारी उत्तराखंड की जंग को अब अतिरिक्त कोविड वैक्सीन का सहारा मिल गया है। केंद्र की ओर से कोविड वैक्सीन की नई खेप देहरादून पहुंच गई है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 डोज की नई खेप उपलब्ध कराने की सूचना मिली थी। ये खेप अब से कुछ देर पहले देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गई है।
16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखण्ड को दी गई थी। इसके बाद पूरे उत्तराखंड में कोरोना वारियर्स को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है।