Highlight : ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Yogita Bisht
2 Min Read
giraftar

आश्रमों की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर आमजन से धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पौड़ी पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

गीता भवन के प्रबन्धक गौतम कुमार द्वारा थाना लक्ष्मणझूला में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गीता भवन की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। जिस पर पुलिस मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। अब इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान का रहने वाला है आरोपी

जांच में पुलिस को पता चला कि गीता भवन की फर्जी वेबसाइट को बनाने वाले भरतपुर राजस्थान में हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर फर्जी वेबसाइट बनाकर गीता भवन और अन्य आश्रमों में ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे लेने वाले गैंग के एक मुख्य अभियुक्त नासिर उर्फ मस्तान पुत्र उमरदीन ग्राम जटवास डींग को भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गैंग के अन्य सदस्यों की जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस गैंग में सम्मिलित अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है। आरोपी से पूछताछ करने पर उनने बताया गया कि वो और उसके साथी फेमस आश्रमों की फेक वेबसाइट बनाते हैं। इसके बाद ऑनलाइन कमरे बुक करने के नाम पर लोगों से पैसे जमा करवाकर ऑनलाइन ठगी करते हैं। आरोपी ने बताया कि ऐसा करने से उन्हेंकम समय में ज्यादा पैसे मिल जाते थे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।