Dehradun : इश्योरेंस पॉलिसी में करेक्शन के नाम पर करोड़ों की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इश्योरेंस पॉलिसी में करेक्शन के नाम पर करोड़ों की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

Basant Nigam
2 Min Read
stf arrested cyber

stf arrested cyber

 

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी में डाक्यूमेंटेशन दुरस्त कराने और पैसे दोगुने कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को देहरादून एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा है। आरोपी ने करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया। आरोपी तक पुलिस एक महिला की शिकायत के बाद पहुंची।

दरअसल पुलिस को विनोद कुमारी बंसल नाम की एक महिला ने अपने साथ ठगी की शिकायत की। ठगी करने वाले ने विनोद कुमारी बंसल के साथ मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की एक पॉलिसी के दस्तावेजों में कमी बताकर उसे ठीक करने और टेंडर में लाभ दिलाने के नाम पर तकरीबन 95 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। केस साइबर पुलिस को सौंपा गया।

सतर्क रहें, सावधान रहें

एसटीएफ ने जांच शुरु की। घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर के आधार पर पता चला कि पैसे दिल्ली ट्रांसफर किए गए। इसी के आधार पर पुलिस ठगों तक पहुंची और आरोपी मनीष पाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पीड़िता के साथ 1.30 करोड रुपये की धोखाधड़ी होने की पुष्टि हुई। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने आम लोगों से इस तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। आयुष अग्रवाल ने कहा है कि किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो, फर्जी साइट, धनराशि दोगुना करने व ऑनलाईन बिजली के बिल का  भुगतान करने वाले मैसेजेस और कॉल्स से सावधान रहें।

TAGGED:
Share This Article