लोकसभा के चौथे चरण का मतदान कल सोमवार 13 मई को होगा। इस चरण में कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इनमें बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, आंध्र प्रदेश की 25, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8, जम्मू कश्मीर की 1 सीट शामिल है। सभी जगह सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो जाएगा और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
चौथे चरण में कुल 1717 उम्मीदवार
बता दें कि चौथे चरण में कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में है। इस चरण में कई महत्तवपूर्ण नेताओं की किस्मत का फैसला होना है। इनमें यूपी के कन्नौज से सपा नेता अखिलेश यादव, बिहार के बेगूसराय से बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उजियारपुर से बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य गिरिजार सिंह, उजियारपुर से बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर के जेडीयू के ललन सिंह, पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टीएमसी के शत्रुघन सिन्हा खास हैं।