Highlight : तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 लीटर कच्ची शराब के साथ चार तस्कर अरेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 लीटर कच्ची शराब के साथ चार तस्कर अरेस्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
हरिद्वार में 100 लीटर कच्ची शराब के साथ चार तस्कर अरेस्ट

हरिद्वार पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चार शराब तस्कर, एक गैंगस्टर और चाकू के साथ एक संदिग्ध युवक को अरेस्ट किया है.

अलग-अलग क्षेत्रों से छह आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश में पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. नए साल नर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने छहआरोपियों को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

आरोपियों का विवरण

पुलिस की टीम ने पथरी क्षेत्र से सुनील कुमार, बनीत, दलवीर और संजय को 100 लीटर कच्ची और 44 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा है. ये सभी शराब तस्कर हरिद्वार के रहने वाले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने नशा तस्करी और गौकशी के आरोपी आजम पुत्र नूर हसन निवासी बौडाहेडी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक और संदिग्ध को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र बुधाराम निवा पथरी के रूप में हुई है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।