Dehradun : सौंग नदी में उफान आने से टापू पर फंसे चार लोग, एसडीआएफ ने बचाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सौंग नदी में उफान आने से टापू पर फंसे चार लोग, एसडीआएफ ने बचाया

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Bad weather alert in uttarakhand

Bad weather alert in uttarakhand

देहरादून : बीते दिन घंटे से पहाड़ों में हो रही बारिश का कहर मैदानी जिलों में भी बरप रहा है। देहरादून में बारिश के कारण मालदेवता-सहस्त्रधारा सड़क कई मीटर टूटकर सौंग नदी में बह गई। वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को रायवाला में चार व्यक्ति अचानक सौंग नदी में उफान आने से एक टापू पर फंस गए। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर चारों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी ने जवानों को धन्यवाद किया।

एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह उनको सूचना मिली कि सौंग नदी के पार कुछ लोग फंसे हुए हैं। टीम तत्काल राफ्ट के जरिए फंसे हुए लोगों तक पहुंची और उनको बाहर निकाला गया। चारों व्यक्ति स्थानीय हैं और जंगल में गाय ढूंढने और लकड़ी बीनने गए थे। मौके पर तहसीलदार के साथ एसडीआरएफ और पुलिस टीम पहुंची। टीम में एसडीआरएफ टीम के इंचार्ज कवीन्द्र सजवाण, सुरेश तोमर, संदीप सिंह, किशोर कुमार, दीपक जोशी, प्रेम सिंह,अमित कुमार शामिल रहे। इस वक्त भी सौंग नदी उफान पर है।

Share This Article