Uttarakhand : UCC को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का किया गठन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UCC को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का किया गठन

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद हरकत में आई धामी सरकार, अब उठाने जा रही है ये कदम

यूसीसी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. इस समिति का काम यूसीसी लागू करने के लिए ब्यूरोक्रेट्स के प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने, वेबसाइट और मोबाइल एप से संबंधित परामर्श व मार्गदर्शन करेगी.

तकनीकी पक्षों पर चल रहा विचार

बता दें अभी तक उम्मीद जताई जा रही थी कि नियामवली बनने के बाद यूसीसी को राज्य स्थापना दिवस पर लागू कर दिया जाएगा. लेकिन विधायी द्वारा यूसीसी के तकनीकी पक्षों पर अभी विचार जारी है. जिसके चलते यूसीसी को अभी उत्तराखंड में लागू करने में समय लग रहा है.

चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का किया गठन

पूर्व आईएएस शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ और स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं. ये समिति यूसीसी लागू करने के लिए अधिकारी और कर्मियों के प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स तैयार करने में सहयोग, वेबसाइट और मोबाइल एप से संबंधित परामर्श व मार्गदर्शन करेगी.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।