Highlight : पूर्व राज्यमंत्री सरिता नेगी ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, थामा बीजेपी का दामन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूर्व राज्यमंत्री सरिता नेगी ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, थामा बीजेपी का दामन

Yogita Bisht
2 Min Read
सरिता नेगी बीजेपी में शामिल

पूर्व राज्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेत्री सरिता नेगी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। सरिता नेगी ने जिला प्रभारी विजय कपरवाण की उपस्थिति में अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।

पूर्व राज्यमंत्री सरिता नेगी बीजेपी में हुई शामिल

भारतीय जनता पार्टी पौड़ी नगर पालिका चुनाव में सक्रिय हो गई है। जिला प्रभारी विजय कपरवाण की उपस्थिति में कांग्रेस सरकार की पूर्व दायित्वधारी राज्य मंत्री और विगत पालिका चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रही सरिता नेगी अपने दल बल के साथ भाजपा में शामिल हो गई। इस मौके पर सरिता नेगी के अलावा पार्टी प्रत्याशी सुषमा रावत, जिला प्रभारी विजय कपरवाण, दायित्व धारी विजय गढ़िया, पूर्व पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, प्रभारी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत मौजूद रहे।

कांग्रेस पर लगाए धोखा देने के आरोप

सरिता नेगी ने कहा कि जिस पार्टी को उन्होंने जीवन पर्यंत अपने खून पसीने से सींचा उसको छोड़ना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि उनके साथ कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी मैदान में उतारा गया उससे मोटी रकम ली गई। उन्होंने इस बार भाजपा प्रत्याशी सुषमा रावत को हर हालत में जीत दिलवाने का दावा भी किया है।

सरिता नेगी के आरोपों को कांग्रेस ने किया खारिज

कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद नेगी जिला कहना है कि जो आरोप सरिता नेगी लगा रही हैं उन आरोपों के उनके पास कोई सबूत हैं तो मुझे दिखाएं। उनका कहना है कि सरिता नेगी को पूर्व में कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया। इसके साथ ही वो पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी भी रह चुकी हैं। क्या वो ये जानती हैं कि जो पद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें दिए हैं वो पद क्या बीजेपी दे सकती है ?

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।