National : रॉ के पूर्व अधिकारी का दावा, सुशांत की मौत में दाऊद का हाथ, 1 महीने में बदले 50 सिम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रॉ के पूर्व अधिकारी का दावा, सुशांत की मौत में दाऊद का हाथ, 1 महीने में बदले 50 सिम

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
ankita lokhande

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत में एक के बाद एक कई खुलासे हुए। वहीं उनके फैंस और दोस्त मानने को तैयार नहीं कि उन्होंने आत्महत्या की है। फैंस औऱ परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला आए दिन एक नया मोड़ ले रहा है। सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है लेकिन कुछ खास खुलासा मौत को लेकर नहीं हो पाया है।

वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एक और बड़ा नया मोड़ आ गया है। जी हां रॉ के पूर्व अफसर एन के सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सूद ने जो दावे किए हैं उसने बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस को हिलाकर रख दिया है।

सुशांत की मौत में दाऊद इब्राहिम का हाथ-पूर्व रॉ अधिकारी

बता दें कि खुद को भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का पूर्व कर्मचारी बताने वाले एन के सूद ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर​ किया है। करीब 11 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने एक नई ही कहानी को सामने रख दिया। सुशांत केस की कई कड़ियों को जोड़ते हुए एनके सूद ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है और इसमें दाऊद इब्राहिम का हाथ है। उन्होंने बताया कि सुशांत की मौत में दाऊद इब्राहिम का हाथ है। सुशांत को लगातार धमकियां मिल रही थी जिस कारण सुशांत ने एक महीने में 50 सिम कार्ड चेंज किए थे।

दाऊद इब्राहिम के गैंग के लोग देते थे धमकियां- पूर्व रॉ अधिकारी

इस वीडियो में आगे कहते हैं कि दाऊद इब्राहिम के गैंग के लोग सुशांत सिंह राजपूत को फोन पर धमकियां देते थे, जिसकी वजह से वह तनाव में थे। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ गैंग के लोग ही नहीं बल्कि सुशांत के कुछ करीबी लोग भी इसमें शामिल थे। बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड को भी इसकी जानकारी मिल गई थी और उसे सुशांत के घर से जाने को कहा था इसलिए वो वहां से चली गई थी।

घर में ना सोकर अपनी कार में सोते थे-पूर्व रॉ अधिकारी

इसके साथ ही सूद ने आगे कहा कि सुशांत की मौत के ठीक एक दिन पहले यानी 13 जून को उनके घर के सीसीटी कैमरे को बंदकर दिया गया जो कि एक सोची-समझी योजना थी। जो उनकी हत्या की ओर पूरी तरह से इशारा करती है। वही उन्होंने कहा कि दाऊद गैंग की धमकियों से बचने के लिए ही सुशांत सिंह 50 बार सिम कार्ड बदलें और घर में ना सोकर अपनी कार में सोते थे।

एनके सूद ने सुशांत सिंह के नौकर, उनके खास दोस्त संदीप सिंह सहित इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों पर भी उंगली उठाई है। सूद ने इस तरह की कई और बातें इस वीडियो में कही हैं जो कि आप वीडियो में सुन सकते हैं। वहीं अब ये बात कितनी सच है इसका पता तो अब जांच के बाद ही चलेगा।

Share This Article