National : Prajwal Revanna Video Scandal: सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल कांड में शामिल पूर्व पीएम का बेटा और पोता, अपहरण का भी आरोप, जानें पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

prajwal revanna video scandal: सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल कांड में शामिल पूर्व पीएम का बेटा और पोता, अपहरण का भी आरोप, जानें पूरा मामला

Renu Upreti
6 Min Read
Former PM's son and grandson involved in the biggest sex scandal
Former PM's son and grandson involved in the biggest sex scandal

देश के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से सांसद जेडीएस नेता प्रज्जवल रेवन्ना देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल कांड में फंस हुए हैं। इस मामले में उनके पिता और विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। रेवन्ना के पिता पर भी यौन शोषण और अपहरण का आरोप लगा है। इन आरोपों के बाद अब एचडी रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। वहीं प्रज्जवल रेवन्ना को लेकर भी लुकआउट नोटिस जारी है। बताया जा रहा है कि रेवन्ना जर्मनी में छुपा हुआ है।

किडनैपिंग के केस में भी शामिल पिता और बेटे

दरअसल ये पूरा मामला 28 अप्रैल को सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद राजनीति में हलचल और लोगों के दिलों में गुस्सा है। एक बड़े राजनीतिक घराने का बेटा और लोगों की सेवा करने के लिए सांसद पद पर बैठा नेता ही आखिर ऐसा अपराध कैसे कर सकता है? पहले सैक्स स्कैंडल केस में बेटा और अब किडनैपिंग के केस में पिता एचडी रेवन्ना भी घिर गए हैं। इन दोनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। कई राजनीतिक दलों की तीखी टिप्णणी मामले पर सामने आ रही है। योन शोषण के ये वीडियो ठीक उस समय वायरल हुए हैं जब हासन सीट पर दूसरे चरण 26 अप्रैल को मतदान हुआ। अश्लील वीडियो का मामला आने के बाद जेडीएस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

प्रज्वल रेवन्ना पर लगे ये आरोप

  • प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करने, धमकी देने , ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं।
  • दो महिलाओं ने पुलिस के पास वीडियो लीक होने के बाद शिकायत दर्ज कराई।
  • पहली शिकायत उनकी पुरानी हाउसमेड ने होलेनरासीपुर थाने में दर्ज कराई।
  • शिकायत में ये आरोप लगाया गया कि प्रज्वल रेवन्ना महिला के साथ दुष्कर्म करता और वीडियो रिकॉर्ड करता था और किसी को बताने पर वीडियो पब्लिक करने की धमकी दिया करता और रिकॉर्ड की गई वीडियो के आधार पर पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया करता।
  • इस शिकायत के बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए।
  • इसके अलावा आरोपी सांसद के घर पर काम करने वाली एक महिला ने उसके और उसके पिता एच.डी. रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी उनके घर पर काम करने वाली कई महिलाओं को निशाना बना चुके हैं।
  • वहीं अश्लील वीडियो मामले से जुड़ी एक पीड़िता लापता हो गई हैं। उनके बेटे ने रेवन्ना परिवार पर अपनी मां के अपहरण का आरोप लगाया है।
  • इस संबंध में मैसूरु जिले के केआर नगर पुलिस स्टेशन में प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ अपहरण के आरोप में दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।
  • शिकायत और वीडियो के आधार पर विशेष जांच दल ने गुरुवार को लुकआउट नोटिस जारी किया। यह नोटिस प्रज्वल की उस अपील के बाद आया है, जिसमें उन्होंने SIT के सामने हाजिर होने के लिए समय मांगा था। ऐसे में अगर प्रज्वल पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। इसी के साथ विशेष जांच दल एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।

घटना के बाद राजनीतिक विवाद शुरु

घटना के बाद अब एनडीए और कांग्रेस के एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।  इस मामले में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया हगै। कार्यकर्ताओं और विपक्षी दलों ने प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम को लिखा पत्र

इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक के CM ने PM मोदी को लेटर लिखऱ प्रज्वल को भारत लाने में मदद करने को कहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कहा कि प्रज्वल रेवन्ना पर जो गंभीर आरोप लगे हैं, उनके बारे में आपको पता ही होगा। उन पर जो भी आरोप लगे हैं, वे शर्मनाक और देश को दहला देने वाले हैं। केंद्र सरकार फरार सांसद को वापस लाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए और केंद्रीय विदेश मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रज्वल रेवन्ना का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश दें।

ये कैसा षड्यंत्र रचा गया- एचडी रेवन्ना

हालांकि इस मामले पर प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना ने भी अपनी बात रखी है। उन्होनें कहा कि मैं नहीं जानता ये कैसा षड्यंत्र रचा गया है। मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो आसानी से डर कर भाग जाऊं। उन्होंने जो वीडियो रिलीज किए हैं, वे 4-5 साल पुराने हैं। ​​​​जांच होने दीजिए। पिछले 40 साल में कांग्रेस की सरकार में हमने कई जांच का सामना किया है।

अभी तक की जांच में क्या कुछ पता चला?

जांच से पता चला है कि जिस पेन ड्राइव से वीडियो प्रसारित किए गए  उसमें 2,976 वीडियो थे, जिनमें से कुछ, कुछ सेकंड और कुछ मिनटों लंबे थे।

एसआईटी के अधिकारियों ने कहा कि वे उन महिलाओं से संपर्क करने की प्रक्रिया में हैं, जो कथित तौर पर वीडियो में दिख रही थीं।

महिलाओं से बयान लेने के लिए भी टीमें तैनात की गई हैं।

Share This Article