कर्नाटक के पूर्व सीएम और कद्दावर कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री रहे एसएम कृष्णा का मगंलवार की सुबह उनके आवास पर निधन हो गया है। वे 92 साल के थे। सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ नेता राजनेता काफी समय से बीमार थे। उनके निधन पर पीएम मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू, कर्नाटक में मंत्री प्रियांक खरगे समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। उनके पार्थिव शरीर को आज मद्दुर ले जाए जाने की संभावना है।
आंध्र के सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि कर्नाटक के पूर्व सीएम एमएम कृष्णा गारू के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। हमारी दोस्ती हमारे संबंधित राज्यों में निवेश आकर्षित करने में हमारी प्रतिस्पर्धात्मक भावना से कहीं बढ़कर थी। वह एक सच्चे नेता थे, जिन्होनें हमेशा अपने लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी। इस कठिन समय में मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।