National : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को नहीं मिला टिकट, शेट्टार हुए नाराज, दिल्ली में करेंगे पार्टी अध्यक्ष से बातचीत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को नहीं मिला टिकट, शेट्टार हुए नाराज, दिल्ली में करेंगे पार्टी अध्यक्ष से बातचीत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Jagadish Shettar
jagadish-shettar

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं । बीजेपी ने चुनावों के लिए 189 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने इस सूची में 52 नए उम्मीदवारों पर दांव खेला है। तो वहीं, उन्होंने कई पुराने चेहरों को टिकट नहीं दिया है। जिससे टिकट न मिलने पर नेताओं के समर्थक विरोध पर उतर आए हैं। वहीं बीजेपी के बड़े नेता जगदीश शेट्टार को भी विधानसभा चुनावों में टिकट नहीं मिलने से वह काफी नाराज हैं उन्होनें बताया कि वह दिल्ली जाएंगे और पार्टी के अध्यक्ष जोपी नड्डा से इस मुद्दे पर बात करेंगे। उन्होनें कहा कि मुझे उम्मीद है कि उनसे मुलाकात कर सकारात्मक चीजें होंगी। बता दें कि जगदीश शेट्टार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के विधायक रह चुके हैं।

अनिल बेनाके को टिकट नहीं मिलने से समर्थकों का विरोध   

जगदीश शेट्टार के अलावा अनिल बेनाके को भी टिकट नहीं दिया गया है। जबकि, वह बेलगावी उत्तर से विधायक हैं। अनिल और उनके सर्मथक टिकट न मिलने से नाराज हैं। बीजेपी विधायक अनिल के सर्मथकों ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित किए जाने के बाद कल शाम विरोध प्रदर्शन किया।

कर्नाटक में 52 नए चेहरों पर पार्टी ने खेला दांव

बीते दिन बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए 189 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की और 52 नए चेहरों पर दांव लगाया है । जिसमें पार्टी ने नौ डॉक्टरों व पांच वकीलों समेत एक IAS-IPS को टिकट दिया है। भाजपा ने बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव को चामराजपेट सीट से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने आज श्री डोड्डा गणपति मंदिर में पूजा- अर्चना की और वह कल 13 अप्रैल को नामंकन भरेंगे।

Share This Article