National : पूर्व IPS आचार्य Kishore Kunal का हार्ट अटैक से निधन, कई सामाजिक कार्यो से मिली पहचान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पूर्व IPS आचार्य Kishore Kunal का हार्ट अटैक से निधन, कई सामाजिक कार्यो से मिली पहचान

Renu Upreti
2 Min Read
Former IPS Acharya Kishore Kunal dies of heart attack

पूर्व IPS आचार्य Kishore Kunal का रविवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह महावीर मंदिर प्रबंधन के प्रमुख और संस्थापक थे। जानकारी के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

10 अगस्त 1950 को जन्मे Kishore Kunal

किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था। वह भारतीय पुलिस सेवा के एक पूर्व अधिकारी थे। अपने पुलिस करियर के दौरान उन्हें अयोध्या विवाद पर विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता करने के लिए प्रधानमंत्री वीपी सिंह द्वारा कर्तव्य अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया था।

1972 में बने IPS अधिकारी

1972 में किशोर कुणाल गुजरात कैडर के IPS अधिकारी बने थे। इसके बाद 1983 में वह पटना के एसपी के तौर पर तैनात हुए। बाद में वह पटना महावीर मंदिर से जुड़े और महावीर मंदिर को नहीं ऊंचाईयों तक ले गए। भगवान महावीर में आस्था के कारण ही उन्होनें नौकरी से वीआरएस लिया था। बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे थे।

महावीर मंदिर के सचिव थे Kishore Kunal

इसी के साथ किशोर कुणाल महावीर मंदिर के सचिव भी थे। उनके ही नेतृत्व में महावीर मंदिर का नवीनीकरण कार्य 30 अक्टूबर 1983 को शुरु हुआ था। महावीर ट्रस्ट ने बाद में महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की। इस मंदिर के द्वारा कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

Share This Article