National : यहां रहेंगे दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल, स्वाति मालिवाल ने कसा तंज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां रहेंगे दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल, स्वाति मालिवाल ने कसा तंज

Renu Upreti
2 Min Read
Former Delhi CM Kejriwal will stay here, Swati Maliwal taunted

दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंग केजरीवाल फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। केजरीवाल और उनका परिवार शुक्रवार को सिविल लाइंस में मौजूद सीएम आवास को खाली कर देंगे। पूर्व सीएम केजरीवाल के सीएम आवास छोड़ने को लेकर उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने तंज कसा है।

स्वाति मालिवाल ने कसा केजरीवाल पर तंज

स्वाति मालिवाल ने एक्स पर लिखा, एक थे मर्यादा पुरुषोतत्म भगवान श्री राम, जिन्होनें महल छोड़ वन में 14 साल गुजारे। नारी सम्मान के लिए रावण जैसे शक्तिशाली राक्षस से युद्ध किया। आज कल जो लोग अपनी तुलना प्रभु राम से करवाते हैं, महा त्याग बताकर एक महल छोड़ दूसरे महल में रहने जाते हैं। माया के पीछे आदर्श भूल जाते हैं। नारी पर वार करने वाले को बचाते हैं, इसी में सकून पाते हैं। हे राम!

यहां रहेंगे केजरीवाल परिवार के साथ

बता दें कि पूर्व सीएम केजरीवाल आज लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर मौजूद बंगला नंबर पांच पर चले जाएंगे। वो अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहेंगे। यह बंगला आप पार्टी के मुख्यालय के पास ही मौजूद है और आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को आवंटित किया गया है। वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी नया पता मिल गया है। वो आज हरभजन सिंह के आवास में शिफ्ट हो रहे हैं।

Share This Article