National : दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, बीजेपी को लेकर पूछे कई सवाल, जानें यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, बीजेपी को लेकर पूछे कई सवाल, जानें यहां  

Renu Upreti
2 Min Read
Former Delhi CM Kejriwal asked questions to RSS chief Mohan Bhagwat about BJP.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने उनसे कई सवाल किए हैं। उन्होनें बीजेपी को लेकर मोहन भागवत से प्रश्न किए हैं।

केजरीवाल ने मोहन भागवत से क्या सवाल पूछे?

बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है?

बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?

बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या आरएसएस को लगता है कि ये जनतंत्र के लिए सही है?

क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

बता दें कि केजरीवाल ने तीन महीने पहले भी मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी थी। उस समय पूर्व सीएम ने उन से पांच मुद्दों पर सवाल किए थे। केजरीवाल ने बीजेपी पर पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराने को लेकर प्रश्न किए थे।

वोटर्स  लिस्ट को लेकर आरोप

बता दें कि दिल्ली में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी और केजरीवाल दोनों एक दूसरे पर वोटर्स  लिस्ट को लेकर आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने इससे पहले कहा कि बीजेपी दिल्ली में वोट काटने की कोशिश कर रही है। जो सही मतदाता हैं, उनके वोट काटने की साजिश की जा रही है।

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी ने आप पर निशाना साधा था। बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 2014 में जब चुनाव हुए थे तब दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1 करोड़ 19 लाख थी। इसके बाद 2015 में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 33 लाख हो गई। बढ़े हुए 14 लाख लोगों को कौन लाया और कहां से आए इसका कोई जवाब नहीं है।

Share This Article