Lok Sabha Chunav से पहले पूर्व सीएम ने की जेपी नड्डा से मुलाकात।

Lok Sabha Chunav से पहले पूर्व सीएम ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
JP NADDA TRIVENDRA SINGH RAWAT MULAKAT

Lok Sabha Chunav: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस दौरे पर पार्टी के कई नेताओं की नजर रही। लंबे समय बाद त्रिवेंद्र रावत की सक्रियता के बाद भाजपा में हलचल है।

पूर्व सीएम ने की जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) से मुलाकात

जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) से मुलाकात की जानकारी पूर्व सीएम ने ट्वीटर पर साझा की। उन्होंने लिखा ऐतिहासिक G-20 सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने, महिलाओं के सम्मान, उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक की शुभकामनाएं दी।

https://twitter.com/tsrawatbjp/status/1709392493824131558

त्रिवेंद्र की सक्रियता से भाजपा में हलचल

त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिल्ली दौरे के बाद से भाजपा में हलचल है। ये दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है जब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) की तैयारियां जोरों शोरों पर है। इस बीच​ कई चुनावी राज्यों में त्रिवेंद्र की भूमिका अहम रह सकती है।

त्रिवेंद्र को सौंपी जा सकती है अहम जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है। इन राज्यों में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। लेकिन जिस तरह से पूर्व सीएम लंबे समय बाद उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर सक्रिय हुए हैं। उसे त्रिवेंद्र की नई पारी के रुप में देखा जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।