देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत की हालत में सुधार है।जी हां सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने फोटो जारी कर कहा कि बाबा बदरी विशाल और बाबा केदार की कृपया से उनकी हालत में सुधार है। हरीश रावत ने कहा कि हे बाबा केदार,बद्री विशाल, गोलज्यूँ,सैम ज्यूँ….. देवभूमि के अनेकानेक देवो आप सब की कृपा से अब कुछ स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ आगे भी इसी प्रकार दया व कृपा की दृष्टि बनाए रखना। आपको बता दें कि हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। अब उनकी हालत में सुधार है। हरीश रावत की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है और वायरल हो रही है। प्रदेश की जनता उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।ो