पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और मौन व्रत धारण किया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने किसानों से संबंधित केंद्र सरकार के तीन विधेयकों को किसानों के खिलाफ साजिश करार दिया है। इसके खिलाफ वह आज शुक्रवार को गांधी पार्क के गेट पर मौन व्रत पर बैठे। इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद हैं। हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि गांधी पार्क देहरादून में किसान व सामान्य उपभोक्ता विरोधी 3 अध्यादेशों को केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित करवाये जाने के प्रयासों के विरोध में “मौन व्रत” बैठा हूं।
6 एक अन्य पोस्ट में लिखा कि को विधेयक के रुप में बिना बहस के पारित करवाने के षड्यंत्र का विरोध किया जायेगा। बोनस संबंधी अध्यादेश के अलावा अन्य अध्यादेशों को लेकर सार्वजनिक बहस व मजदूर संगठनों से परामर्श होना चाहिये। आपको बता दें कि विधेयकों के खिलाफ देहरादून में गांधी पार्क में आज सुबह 9.45 से 11.45 बजे तक मौन व्रत पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर अपनी बात पहुंचाएंगे