Dehradun : सूबेदार स्वतंत्र सिंह की शहादत पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने जताया शोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सूबेदार स्वतंत्र सिंह की शहादत पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने जताया शोक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
former CM Harish Rawat

देहरादनू: पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीमापार से हुई गोलीबारी में शहीद हुए देवभूमि के लाल सूबेदार स्वतंत्र सिंह की शहादत पर दुख जताते हुए शहीद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर जवान की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया और परिजनों को सांत्वाना दी है।

former CM Harish Rawat

भारत माता का एक और वीर उत्तराखंडी सपूत, 16 गढ़वाल राइफल्स निवासी-ओडियारी गांव, द्वारीखाल ब्लॉक, यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह जी जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गया है, देश की अखंडता-एकता के लिये शहीद हुये हैं। शहीद स्वतंत्र सिंह को शत्-शत् नमन करता है और मैं, उनके कुटुंबीजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रेषित करता हूं। भगवान, उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। “जय हिंद, भारत माता की जय”।

Share This Article