Highlight : आपदा प्रभावित लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे पू्र्व CM हरीश रावत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आपदा प्रभावित लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे पू्र्व CM हरीश रावत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

रामनगर- आपदा ग्रस्त इलाकों में नेताओं का आना जाना जारी हैं। सत्ताधारी पार्टी हो या मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सभी के नेता आपदा से प्रभावित लोगों के बीच पहुंच कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीती शाम सुंदरखाल में आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी सुंदरखाल के ग्रामीणों की आपबीती सुनी। तीनों बड़े नेताओं ने बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।

इस बीच वहां पर ग्रामीणों द्वारा गाँव के विस्थापन को लेकर भी चर्चा की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कुछ ग्रामीणों की यह शिकायत भी रही कि जब प्रदेश में उनकी सरकार थी तब उनके विस्थापन को लेकर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। वर्तमान की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में भी विस्थापन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण नाराज दिखे।कांग्रसे के उपरोक्त तीनों नेताओं ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के विस्थापन को लेकर वह उनके साथ हैं।

Share This Article