Big News : उत्तराखंड के पूर्व मुख्य पर सचिव लगे हिमाचल की सरकार गिराने के षड़यंत्र रचने के आरोप, मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य पर सचिव लगे हिमाचल की सरकार गिराने के षड़यंत्र रचने के आरोप, मुकदमा दर्ज

Yogita Bisht
3 Min Read
अधिकारी

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर छाए राजनीतिक संकट मामले में नया मोड़ आ गया है। हिमाचल प्रदेश में सरकार गिराने का षडयंत्र रचने के आरोप उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा पर लगे हैं। इसके लिए उन पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य पर लगे आरोप

उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा पर हिमाचल प्रदेश में सरकार गिराने का षडयंत्र रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें कि पूर्व आईएएस राकेश शर्मा हिमाचल के रहने वाले हैं और उनका बेटा चैतन्य शर्मा कांग्रेस का बागी विधायक है। चैतन्य शर्मा ने 5 अन्य साथी बागी विधायकों के साथ राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग की थी।

राकेश शर्मा पर मुकदमा हुआ दर्ज

कांग्रेस के दो विधायकों भुवनेश्वर गौड़ व संजय अवस्थी ने निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा व अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा के विरुद्ध षड्यंत्र व भ्रष्टाचार का आरोप लगाए हैं और उन्होंने राकेश शर्मा पर मुकदमा दर्ज किया है।

छह विधायकों की याचिका पर 12 मार्च को होगी सुनवाई

बता दें कि कांग्रेस ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सुझाव पर समन्वय समिति गठित की है। जिसमें मुख्यमंत्री सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और राम लाल ठाकुर शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ अयोग्य घोषित हो चुके छह विधायकों की याचिका पर 12 मार्च को सुनवाई करेगी।

जल्द ही हो सकती है राकेश शर्मा से पूछताछ

मिली जानकारी के मुताबिक बालूगंज थाने में हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और कांग्रेस के अयोग्य घोषित विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा सहित अन्य के विरुद्ध मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी व विधायक भुवनेश्वर गौड़ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस  मामले में राकेश शर्मा से पूछताछ होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एफआईआर में रिश्वत लेने, आपराधिक षड्यंत्र रचने और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। 

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।