Pauri Garhwal : बेकाबू हो रही आग, SSB प्रशिक्षण केंद्र से सटे कमिश्नर आवास तक पहुंची वनाग्नि, आग बुझाने में जुटे DFO - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेकाबू हो रही आग, SSB प्रशिक्षण केंद्र से सटे कमिश्नर आवास तक पहुंची वनाग्नि, आग बुझाने में जुटे DFO

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
बेकाबू हो रही आग, SSB प्रशिक्षण केंद्र से सटे कमिश्नर आवास तक पहुंची वनाग्नि

उत्तराखंड में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जंगलों की आग बेकाबू होती जा रही है। जगह-जगह सुलग रहे जंगल वनकर्मियों की परीक्षा ले रहे हैं। ये आग रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच गई है। जिससे संकट और बढ़ गया है। रविवार को जंगल में धधक रही आग टेका रोड तक आ पहुंची थी। वहीं आज बेकाबू आग एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से सटे कमिश्नर आवास के पास जंगल तक आ पहुंची।

कमिश्नर आवास तक पहुंची आग

पौड़ी मुख्यालय से सटे जंगलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को टेका रोड पर भीषण आग के बाद आज एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से सटे कमिश्नर आवास के समीप जंगल में आग लगने की घटना सामने आई। आग इतनी भयावह थी कि चारों ओर धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, एसएसबी, वन विभाग, क्यूआरटी टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। नागदेव मंदिर के साथ ही एसएसबी प्रशिक्षण केंद्र से सटे इस जंगल में आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर DFO स्वप्निल अनिरुद्ध के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

आग ने मचाया तांडव

बता दें पौड़ी से सटे जंगलों में आग ने रविवार को भी तांडव मचाया हुआ था। सरकारी सिस्टम ने आग को काबू करने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। बावजूद इसके जंगलों के धधकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें बीते रविवार को 24 घंटे के अंदर प्रदेश में आग की 24 नई घटनाएं हुई। जिसमें 36 हेक्टेयर वनसंपदा जलकर खाक हो गई।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।