Almora : हड़ताल पर बैठे वन बीट कर्मचारी, फायर सीजन में पड़ सकता है असर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हड़ताल पर बैठे वन बीट कर्मचारी, फायर सीजन में पड़ सकता है असर

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
हड़ताल पर बैठे वन बीट कर्मचारी

उत्तराखंड में वन सेवा नियामवली 2016 को लागू करने और अन्य मांगों को लेकर वन बीट अधिकारी संघ ने हड़ताल शुरू कर दी है. संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने वन विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया.

हड़ताल पर बैठे वन बीट कर्मचारी

अल्मोड़ा में संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर वन विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. संघ के सदस्यों का कहना है कि जंगलों की आग की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन आरक्षियों पर होती है, इसलिए उनकी मांगों को अनदेखा करना उचित नहीं है. बता दें प्रदर्शनकारी 2016 की नियामवली को फिर से लागू करने और वन आरक्षियों के कंधे पर एक स्टार लगाने की मांग कर रहे हैं.

उग्र आंदोलन के लिए चेताया

वन विभाग में हड़ताल के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाओं से निपटने में परेशानी हो सकती है. प्रर्दशनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. उप वन संरक्षक दीपक सिंह का कहना है कि, वन कर्मियों की हड़ताल से अग्निकाल पर असर पड़ रहा है. मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. साथ ही कर्मचारियों से हड़ताल ख़त्म करने का आग्रह किया है.

TAGGED:
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।