Dehradun : पुलिस के हत्थे चढ़ी कोबरा गैंग की विदेशी महिला, 31 ग्राम कोकीन बरामद, पार्टियों में होनी थी सप्लाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ी कोबरा गैंग की विदेशी महिला, 31 ग्राम कोकीन बरामद, पार्टियों में होनी थी सप्लाई

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
पुलिस के हत्थे चढ़ी कोबरा गैंग की विदेशी महिला, 31 ग्राम कोकीन हुआ बरामद, पार्टियों में होनी थी सप्लाई

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने कोबरा गैंग की शातिर विदेशी महिला तस्कर को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ अरेस्ट किया है। महिला के कब्जे से 31 ग्राम अवैध कोकीन बरामद की गई है। बताया जा रहा है महिला 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। बताते चलें पूर्व में भी पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों को हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ अरेस्ट कर चुकी है।

पुलिस के हत्थे चढ़ी कोबरा गैंग की विदेशी महिला

जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात थाना राजपुर पुलिस को मसूरी रोड पर चेकिंग के दौरान बास्क रेस्टोरेंट के पास से एक विदेशी महिला को हाई प्रोफइल ड्रग कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला के कब्जे से 31 ग्राम अवैध कोकीन और 16 हजार की नगदी बरामद की गई है। आरोपित महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

2018 में टूरिस्ट वीजा पर आई थी भारत

विदेशी महिला की पहचान रेगिना ववेरु नजरि (35) पुत्री ववेरु हॉल निवासी हरियाणा हाल निवासी सिद्धार्थ लॉ कालेज रायपुर के रूप में हुई है। महिला मूल से केन्या की रहने वाली है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वो 2018 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में व कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई और उनके लिए काम करने लगी।

दिल्ली से अलग -अलग राज्यों में करती थी सप्लाई

महिला ने बताया वो डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। महिला कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों, कालेज, शिक्षण संस्थानो में पढ़ने वाले छात्रों व अन्य स्थानों पर करनी थी।

पूर्व में भी कई आरोपियों को जेल पहुंचा चुकी है दून पुलिस

बरामद की गई कोकीन मसूरी रोड में स्थित बास्क रेस्ट्रोरेन्ट में सप्लाई करनी थी। जिसे वह दिल्ली से देहरादून लेकर आयी थी। बता दें पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा राजपुर, प्रेमनगर तथा दिल्ली से कोबरा गैंग के सरगना तथा विदेशी महिला तस्कर सहित अन्य नशा तस्करों को भारी मात्रा में हाई प्रोफाइल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।