Big News : G 20 समिट में रामनगर पहुंचे विदेशी मेहमान, छोलिया नृत्य और उत्तराखंड की टोपी पहना कर किया स्वागत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

G 20 समिट में रामनगर पहुंचे विदेशी मेहमान, छोलिया नृत्य और उत्तराखंड की टोपी पहना कर किया स्वागत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
G 20 SUMMIT

रामनगर में आयोजित होने वाले G20 समिट में शामिल होने वाले वैज्ञानिक सलाहकार पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे । बता दें अभी तक 17 देशों के 38 प्रतिनिधि एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पंतनगर पहुंचे विदेशी मेहमानों का छोलिया नृत्य से स्वागत किया गया। इसके बाद ही विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की टोपी पहनाई गई।

सेल्फी लेते हुए नजर आए विदेशी मेहमान

बता दें समिट में विदेश से आए मेहमान छोलिया नृत्य देख कर काफी खुश दिखे। मेहमान नर्तकों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। एयरपोर्ट से मेहमान सीधा G20 समिट में शामिल होने वाले वैज्ञानिक सलाहकार रेडिसन होटल पहुंचे।

सम्मलेन में 38 विदेशी तथा 20 भारतीय मेहमान शामिल हुए । बता दें मेहमानों का स्वागत करने के बाद एयरपोर्ट से होटल तक बसों से पहुंचाया गया।

विदेशी मेहमानों को परोसे गए पहाड़ी व्यंजन

विदेशी मेहमानों के लिए होटल में खाने की विशेष व्यवस्था की गई थी। मेहमानों को आलू के गुटके, गहत की दाल, झिंगोरे की खीर ,भट की चुडकानी जैसे व्यंजन परोसे गए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।