Big News : उत्तराखंड। बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान, शीतलहर का अलर्ट जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड। बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान, शीतलहर का अलर्ट जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
coldwaves शीतलहर weather मौसम

coldwaves शीतलहर weather मौसमउत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही राज्य के मैदानी इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट भी है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम में बदलाव 31 तारीख तक बना रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने की संभावना है। इसके बाद ठंड में कमी होने लगेगी।

उधर हरिद्वार, उधमसिंह नगर में घना कोहरा और शीतलहर का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा मौसम रहेगा। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में लोग ठंड से ठिठुर रहें हैं। दिन में घना कोहरा होने के चलते धूप भी नहीं निकल रही है। हरिद्वार में स्कूलों में दो दिनों की छुट्टी की गई है।

TAGGED:
Share This Article