Big News : अगले चार दिन तक पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बिगड़े रहने के आसार, लगातार हो रही बारिश से मच रही हाहाकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगले चार दिन तक पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बिगड़े रहने के आसार, लगातार हो रही बारिश से मच रही हाहाकार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
uttarakhand weather

उत्तराखंड में लगातार बदलता मौसम अब आम जनमानस के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक मौसम के तेवर तल्ख रहने की ही संभावना है।

अगले चार दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की अगले चार दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ऊचीं चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट होगी। जिस कारण अप्रैल के शुरुवाती दिनों में ठंड का एहसास होगा।

मसूरी के एक होटल का छज्जा गिरने से मलबे में दबे कई वाहन

गुरुवार शाम से ही प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र में बारिश का दौर जारी था। जिसके चलते कई जगह नुकसान भी मापा गया। बता दें तेज बारिश से शुक्रवार को मसूरी स्थित सेवॉय होटल का छज्जा गिर गया। जिस से कई वाहन मलबे में दब गए। गनीमत ये रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

रामनगर में बरसाती नाली में नहरी बस पलटी

नैनीताल जनपद के रामनगर-सीतावनी मार्ग पर टेड़ा गांव के तिलमठ मंदिर के पास बरसाती नाले के बहाव में शुक्रवार दोपहर एक यात्री बस बहकर पलट गई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्री जान बचाने के लिए उसके ऊपर चढ़ गए। हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण, प्रशासन व फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी यात्रियों को सकुशल निकाला।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।