National : Flipkart ने शुरु की अपनी UPI सर्विस, Google Pay और Paytm को मिलेगी टक्कर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Flipkart ने शुरु की अपनी UPI सर्विस, Google Pay और Paytm को मिलेगी टक्कर

Renu Upreti
2 Min Read
Flipkart started its UPI service
Flipkart started its UPI service

Flipkart के यदि आप ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिल्पकार्ट ने अपने भारतीय ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अब भारत में अपनी UPI सर्विस को लॉन्च किया है। यानी अब दूसरे यूपीआई मैथड की तरह ऑनलाइन पेमेंट के लिए फिल्पकार्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Flipkart UPI सर्विस लॉन्च होने के बाद गूगल पे, पेटीएम, फोनपे जैसे ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अब अगर आपको कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट करना है तो आप फ्लिपकार्ट के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए आफ बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे काम कर सकते हैं।

AXIS BANK के साथ साझेदारी

फिल्पकार्ट ने UPI सर्विस शुरु करने के लिए AXIS BANK के साथ साझेदारी की है। फिल्मकार्ट ने अपनी यूपीआई सर्विस को एंड्रॉयड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया है। अगर आपके पास फिल्पकार्ट ऐप नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है।

ऐसे करें Flipkart UPI को इस्तेमाल

  • सबसे पहेल ऐप को ओपन करें।
  • होम पेज में SCAN & Pay का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको MY UPI के ऑप्शन को किल्क करना होगा।
  • अब बैंक का नाम सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा।
  • अब बैंक डिटेल्स को फिल करना होगा।
  • डिटेल्स फिल करने के बाद आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड जाएगा। जिसे वेरिफाई करते ही आपका Flipkart UPI एक्टिवेट हो जाएगा।

Share This Article